सहसवान: थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई जा रही पानी की टंकी से 2 बैटरी हुई चोरी, पुलिस पहुंची
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव मुस्तफाबाद जरेठा के मजरा माली की मढ़हियाँ में मंगलवार को रात्रि लगभग 8:00 जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई गयी पानी की टंकी में बने कमरे से कमरे का ताला तोड़कर चोर 02 बैटरी चुरा ले गये चौकीदार वीरपाल नें देखा कमरे से बैटरी गायब है जिसकी शिकायत डायल 112 पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस नें मौके पर मुआयना किया हैं।