बक्सर: यूपी-बिहार सीमा पर 24 गोवंश से भरा ट्रक जब्त, पुलिस को देख चालक व तस्कर फरार
Buxar, Buxar | Oct 7, 2025 नगर थाना पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही वीर कुंवर सिंह सेतु के पास एक ट्रक को जब्त किया, जिसमें 19 सांड और 5 गायें लदी हुई थीं। कुल 24 गौवंशों से भरे इस ट्रक को पकड़ा गया, पुलिस की सुचना लगते ही चालक और तस्कर मौके से फरार हो गए। सभी मवेशियों को बक्सर आदर्श गोशाला में रखा गया है।