बिहिया: बिहिया के बरजा मोड़ के पास टोका फंसाकर बिजली जलाने के मामले में दर्ज की गई एफआईआर
Behea, Bhojpur | Nov 2, 2025 बिहिया थाना क्षेत्र के बरजा मोड़ पर सर्विस तार में टोका फंसाकर बिजली जलाने के मामले में बिजली विभाग ने कार्रवाई की है। बिजली एसडीओ नवीन कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इस मामले में बरजा निवासी पर 83218 रूपये जुर्माना लगाया गया है। इस मामले में बिहिया थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। बिजली विभाग के इस कार्रवाई से वैसे लो