खिरकिया: खिरकिया में बस स्टैंड की मांग लंबित, यात्री खुले में इंतजार करने को मजबूर, कलेक्टर को भेजा आवेदन
खिरकिया रविवार 11 बजे नगर में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड की मांग लंबे समय से लंबित है। इसके अभाव में यात्रियों को गर्मी, बारिश और ठंड में खुले में खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों की ओर से एक सुविधायुक्त यात्री प्रतीक्षालय की मांग भी लंबे समय से की जा रही है।