शहर सहित जिले में श्री गुरुनानक देवजी की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाई गई। शाजापुर गुरुद्वारे में आयोजन अखंड पाठ साहिब की संपूर्णता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान शाम के समय वजीरपुरा स्थित गुरुद्वारा से गुरु नानक देव की सवारी व नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई जो प्रमुख मागों से होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची। यहां सवारी व कीर्तन यात्रा का समापन किया गया।