चांदवा: लुकूईया ग्राम स्थित ट्रामा सेंटर भवन का कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने किया निरीक्षण
चंदवा प्रखंड छेत्र के लुकूईया ग्राम स्थित ट्रामा सेंटर भवन का कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने शनिवार की दोपहर करीब एक बजे निरीक्षण किया।उनके द्वारा अबतक चालू नहीं होने पर हैरानी जताई गई।और उपायुक्त से अविलंब चालू कराने की मांग की।