मसलिया: आस्ताजोड़ा गांव में श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन सती, ध्रुव, कपिल चरित्रों का वर्णन किया गया
Masalia, Dumka | Nov 1, 2025 शनिवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड क्षेत्र के बसकीडीह पंचायत के आस्थाजोड़ा गांव में चल रही साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा को श्रद्धा एवं भक्तिभाव के वातावरण में संपन्न हुई। वृंदावन धाम से पधारे सुप्रसिद्ध कथा वाचक संजय शास्त्री जी महाराज ने इस दिन सती जी, कपिल भगवान, ध्रुव जी महाराज, प्रथु जी और भरत जी महाराज के प्रेरणादायक...