रविवार को कुरसेला थाना में गुंडा परेड कराया गया, गुंडा परेड के दौरान दिए शख्त निर्देश, थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिहार पुलिस एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में,कुरसेला थाना में गुंडों का 'गुंडा परेड' कराया गया। इस दौरान इन लोगों को चेतावनी दी गई कि अगर उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं तो कार्रवाई की जाएगी