मौ: किसान राइस मिल के पास मौ गोहद रोड पर आपसी रंजिश में फरियादी से मारपीट, मामला दर्ज
फरियादी सुखन पुत्र मंजूर अली निवासी वार्ड 11 गोहद ने पुलिस को बताया।कि आसिफ मिर्जा अमन मिर्जा निवासी वार्ड 11 गोहद ने 3 नवंबर को लगभग 8:00 बजे राइस मिल के पास मौ गोहद रोड पर आपसी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर मंगलवार को लगभग 11:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।