किशनगंज: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक कार्य संस्कृति व अनुशासन पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
किशनगंज समाहरणालय सभागार में सोमवार को 2 बजे DM विशाल राज की अध्यक्षता में साप्ताहिक कार्य संस्कृति एवं विभागीय अनुशासन को सुदृढ़ करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। DM द्वारा सभी विभागों से प्राप्त प्रतिवेदनों की गहन समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।