पुवायां: सकरापुर गांव में दंपति को पीटकर किया घायल, दी गई तहरीर
पुवायां थाना क्षेत्र के गांव सकरापुर निवासी आशिक खा कोतवाली में तहरीर देकर बताया गांव के रहने वाले गुफरान उस्मान राशिद शरीफ खलील ने एक राय होकर उनकी पत्नी हसमतजहां के साथ मारपीट की पुलिस ने पीड़ित की तेरी के आधार पर मारपीट में घायल महिला हसमतजहां को सोमवार के दोपहर 2:00 के लगभग मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। पुलिस का कहना है तहरीर मिली है।