सेवढ़ा: ग्राम दिगुवा में अनुग्रह राशि न मिलने पर युवक ने कलेक्टर से की शिकायत
Seondha, Datia | Nov 6, 2025 सेवढ़ा तहसील के ग्राम देगुवां निवासी रोमी वंशकार कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई कि उसकी माता के निधन पर सरकार से मिलने वाली अनुग्रह सहायता राशि अब तक नहीं मिली है। रोमी ने बताया कि 16 जून को मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक से सेवढ़ा तहसील के आठ लोगों को राशि जारी की गई थी, जिनमें उसका नाम भी शामिल था, लेकिन उसके खाते में अब तक राशि नहींआई है