आगर: आगर कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निपटान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए
कलेक्टर प्रीति यादव ने सोमवार शाम 6 बजे अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समय पर निराकरण करें। 50 दिन से अधिक लंबित शिकायतों पर तहसीलदार तुरंत कार्यवाही कर जवाब दर्ज करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ‘ए’ ग्रेड में आए और राजस्व विभाग जाति प्रमाण पत्र, सीमांकन व अन्य शिकायतों का शीघ्र समाधान करे।