भांडेर: सालोन बी गांव के ग्रामीणों ने तालाब की बाउंड्रीवाल व सड़क निर्माण की मांग को लेकर एसडीएम से शिकायत की
Bhander, Datia | Oct 17, 2025 सालोन बी के ग्रामीणों ने तालाब की बाउंड्रीवॉल व सड़क निर्माण की मांग को लेकर भांडेर के जनपद पंचायत कार्यालय पर भांडेर एसडीएम सोनाली राजपूत से शिकायत की है। वहीं शुक्रवार की शाम4बजे ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम में मुख्य सड़क भुवनेश्वरी माता मंदिर के बगल से सरस्वती शिशु मंदिर सालोन बी में कच्ची सड़क एवं मध्य तालाब,निजी भूमिययों से बिबाद की स्थिति वनती है