चास: बोकारो समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला उज्ज्वला समिति की बैठक हुई
Chas, Bokaro | Nov 7, 2025 बोकारो समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को *उपायुक्त अजय नाथ झा* की अध्यक्षता में नव गठित *जिला उज्ज्वला समिति* की बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य *प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई)* के अंतर्गत पात्र परिवारों को *एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने की प्रगति की समीक्षा* करना था।बैठक में जिला उज्ज्वला समिति के सदस्य शामिल हुए।