भीलवाड़ा: नामी व्यक्ति की फोटो लगाकर आई.डी. बनाकर फोन कर रूपयों की ठगी करने का आरोप, 2 गिरफ्तार, संगठित साइबर अपराध में कार्रवाई
भीलवाड़ा। पुलिस थाना प्रतापनगर ने संगठित साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता अर्जित की है। थाना रामसीन जिला जालोर के हिस्ट्रीशीटर मुख्य आरोपी सहित दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। युवक गिरोह बनाकर नामी व्यक्तियों की तस्वीर व्हाट्सऐप प्रोफाइल पर लगाते थे। फिर जतनमबंससमत पर उनकी आईडी बनाकर परिचितों से फोन कर रुपये कि जरूरत बताकर ठगी करते थे।