दुमका के तालझारी थाना के शीतलपुर गांव में बाइक के धक्के से देवासी मरांडी नमक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कल शुक्रवार शाम की है जब देवासी मचकोल हटिया से टोटो से वापस घर लौट रहा था। घर के पास वह टोटो से उतरा था इसी दौरान एक बाइक ने उसे ठोकर मार दी। उसे इलाज के लिए दुमका के पीजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।