चास: चास के मानसरोवर ब्लॉक डी में लोहा व्यवसायी के घर पर जीएसटी टीम का छापा
Chas, Bokaro | Oct 14, 2025 बोकारो जिले के चास स्थित मानसरोवर ब्लॉक डी में लोहा व्यवसायी प्रदीप तलबलिया के आवास पर जीएसटी टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई टैक्स चोरी की आशंका के तहत की जा रही है।सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई गहन तरीके से की जा रही है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।