मानिकपुर: रैपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोहदो से बेटी की इज्जत बचाने को लेकर माता-पिता भिड़े, कुल्हाड़ी के हमले से दोनों घायल
रैपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार मंगलवार मध्य रात्रि करीब12 बजे का है,पीड़ित पिता ने कथित रूप से आरोप लगाते हुए बताया कि घर में अपने 4 बच्चों के साथ वह सो रहे थे,तभी18 वर्षीय बेटी के विरोध की आवाज सुन वह जाग गए उन्होंने गांव के ही दो लोगो पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब उन्होंने शोहदों का विरोध किया तो,उन्होंने कुल्हाड़ी वॉर कर पति पत्नी को घायल कर दिया है।