सिरोही: हत्या की आशंका पर समाज में आक्रोश, न्याय के लिए सिरोही एसपी कार्यालय पहुंचे, कार्रवाई की मांग
Sirohi, Sirohi | Oct 14, 2025 कुछ दिन पूर्व भीनमाल की रहने वाकिली एक कालबेलिया समाज की युवती की सिरोही के अनादरा गांव के खेत में काम करने के दौरान उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई... जिसको पुलिस ने पहली जांच में आत्महत्या बता कर इति श्री करने का आरोप लगाया लेकिन जब 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने आपत्ति जताई है।