मानिकपुर: कई थाना पुलिस ने विद्यालय और थाना में मिशन शक्ति फेस 5 के तहत महिलाओं व छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया
सम्मान, स्वालंबन को समर्पित मिशन शक्ति फेज-5.0’ पुलिस SPअरुण कुमार सिंह के निर्देशन में गुरुवार दोपहर 2 बजे थाना पहाड़ी की एण्टीरोमियों टीम ने आदर्श पब्लिक स्कूल पहाड़ी ,थाना सरधुवा की एण्टीरोमियों टीम ने प्राथमिक विद्यालय जूनियर हाईस्कूल अरछा बरेठी ,थाना भरतकूप की एण्टीरोमियों टीम ने शारदा इण्टर कॉलेज गौतम बुद्धनगर भरतकूप आदि स्थानों में किया जागरूक।