भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में आबकारी विभाग ने दबिश देकर मेडिकल कॉलेज के पास चल रहे शराब के कारखाने को पकड़ा
भीलवाड़ा। सुभाषगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांगानेर कस्बे में मेडिकल कॉलेज के सामने मोतीनगर क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन के नीचे चल रहा था नशे का धंधा! आबकारी पुलिस ने रविवार सुबह दबिश देकर 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की। मौके पर एक महिला मिली, जिसको धारा 35 की पालना के तहत नोटिस दिया गया।