प्रतापगढ़: किसान यूनियन ने पुलिसिया भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल, 7 दिन का अल्टीमेटम, SP दफ्तर घेराव की चेतावनी
जनपद के कंधई, कोहंडौर और दिलीपपुर थाना क्षेत्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार और साक्ष्यों की अनदेखी के खिलाफ 'अन्नदाता किसान यूनियन' ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार दोपहर 12.30 अन्नदाता किसान यूनियन ने पीड़ित महिलाओं को न्याय न मिलने और पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए प्रशासन को 7 दिन की अंतिम चेतावनी दी है। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।