पुगल थाना क्षेत्र में स्थित टाटा पावर सोलर प्लांट से लगातार हो रही चोरियों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं दरअसल एक बार फिर पूगल थाने में इस संबंध में गागड़ी निवासी हरिसिंह पुत्र बलवंत सिंह उम्र 45 वर्ष, हाल डी-1 सिक्योरिटी फोर्स इंचार्ज करणीसर भाटियान, पुलिस थाना पुगल थाने में लिखित रिपोर्ट दी है।