काराकाट: करकट बाजार में ज्वेलरी और मटन दुकान में चोरी, ₹8 लाख के जेवर वर्तन गायब, पुलिस ने दर्ज किया केस
काराकाट के मुख्य बाजार में स्थित ज्वेलरी एंड बर्तन भंडार में सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि में करीब 8 लाख रुपये के जेवर और बर्तन चोरी हो गए। यह दुकान में 20 दिनों के भीतर हुई दूसरी बड़ी चोरी की वारदात है। दुकान के मालिक रामाशंकर वर्मा, जो हसनबजार थाना के ग्राम कातर निवासी हैं, ने बताया कि सोमवार शाम करीब सात बजे दुकान बंद कर वे घर चले गए थे।