घाटमपुर: शंभुआ में पड़ोस के दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, बीच-बचाव करने आई मां को भी पीटा, मुकदमा दर्ज
बिधनू थाना क्षेत्र के शंभुआ में अमित कुमार के साथ पड़ोस में रहने वाले दबंग अनिल यादव ,छोटे यादव, संदीप यादववोमोनू यादव ने मारपीट की।बीच बचाव करने आई अमित की मां ननकी को भी मारा पीटा।थाना प्रभारी ने बुधवार रात 11:00 बजे बताया प्रकरण में दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।