कानपुर: सोने की चेन बनवाने के लिए ज्वैलर्स 1 लाख के सिक्के बोरियों में लेकर पहुंचे पान दुकानदार, पत्नी को देना चाहता था सरप्राइज
कानपुर में मायके गई पत्नी को सरप्राइज देने के लिए एक युवक 105000 के सिक्के दो बोरियों में भरकर आएगा के राजा मार्केट स्थित शराब क्या पहुंचा जब ज्वेलर्स से दुकानदार से इसका कारण पूछा तब उसने पूरी बात बताई ज्वेलर्स महेश बर्मा ने रविवार सुबह 11:00 बजे बताया कि उन्होंनेभारतीय मुद्रा का सम्मान करते हुए सिक्के स्वीकार कर चेन बनाने का आर्डर दे दिया है।