मरघट्टी गांव टापू को पार करते समय नदी में बहे बुजुर्ग किसान की तीसरे दिन मिली लाश, SDRF और DDRF की टीम ने किया रेस्क्यू
Sakti, Sakti | Nov 2, 2025 जानकारी के अनुसार, मरघट्टी गांव का बुजुर्ग किसान रेशम लाल सिदार, गांव की महानदी के टापू के बीच में खेती-बाड़ी का काम करता था। 30 अक्टूबर को वापस आते समय महानदी के बहाव में अचानक से बाढ़ आ जाने से बुजुर्ग किसान भी पानी में बह गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर हसौद पुलिस ने DDRF की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया था।