गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बने 2 स्ट्रांग रूम, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
गया जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के के लिए दो अलग अलग स्थानों पर स्ट्रांग रूम बनाया गया है।डीएम शशांक शुभंकर ने बुधवार की शाम 5 बजे बताया कि गया कॉलेज परिसर में गया टाउन,बेलागंज, गुरुआ,टिकारी,वजीरगंज और बोधगया तथा बाजार समिति परिसर में शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी,अतरी विधानसभा का इवीएम सुरक्षित रखा गया है।