प्रतापगढ़: जिला कलेक्टर ने SDM व विभागीय अधिकारियों की बैठक ली, सेवा शिविरों की गुणवत्ता व योजनाओं की प्रगति सुधार पर दिया जोर
जिला कलेक्टर डॉ अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में जिले के सभी एसडीएम व जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सेवा शिविरों की प्रगति, आधार भुत सुविधाओं की स्थिति, आमजन की शिकायतों के निवारण, विकास कार्यों एवं विभिन्न अभियानों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। सतत समीक्षा कर कार्यों को समय पर पूर्ण करने पर बल दिया।