बिजावर: सटई में राष्ट्रीय एकता दिवस पर 'रन फॉर यूनिटी', थाना प्रभारी पटैरिया ने एकता और साइबर जागरूकता की शपथ दिलाई
सटई में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर, सटई के ईशानगर में 'रन फॉर यूनिटी' का शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे आयोजन किया गया। सटई थाना प्रभारी निरीक्षक रूपनारायण पटैरिया ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को थाना प्रांगण से रवाना किया। इस दौड़ में पुलिस विभाग के कर्मचारियों और स्कूली बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। समापन पर बच्चों को पुरस्कार और टॉफी वितरित की गईं। थाना