सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बंद पड़े लेंप्स लिमिटेड कार्यालय का मुखिया एरिका स्वर्ण मरांडी एवं पूर्व प्रमुख मंडल मुर्मू ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मुखिया ने बताया कि लेंप्स लिमिटेड कार्यालय का पुन: संचालन होने से कृषकों को धान बिक्री करने में सुविधा होगी और उन्हें धान का अधिक मूल्य मिल सकेगा।