मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सहुवारी गांव में खेत के विवाद को लेकर सोमवार को हुई घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। पीड़ित दो सगे भाइयों के अनुसार सुबह खेत संबंधी विवाद पर आपसी सुलह-समझौता हो चुका था। इसके बावजूद सोमवार को दोपहर 1 बजे तक स्थिति अचानक बिगड़ गई और रास्ते में उन्हें बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया गया।