पन्ना: पन्ना कलेक्टर एक्शन मोड में, सीएमओ पन्ना को बायपास से कचरा हटवाने और गौवंश को गौशाला में शिफ्ट करने का निर्देश
Panna, Panna | Oct 5, 2025 रविवार की शाम 7:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार पन्ना कलेक्टर उषा परमार द्वारा जिले में व्याप्त लापरवाहियों पर नकल कासना प्रारंभ कर दिया है कलेक्टर ऊषा परमार ने नगर पालिका परिषद पन्ना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शहर के बायपास पर डाले गए कचरे का ढेर हटवाने एवं उक्त सड़क के आसपास के गायों को दो दिवस में गौशाला में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए हैं।