उप जेल सक्ती में मिलने आए व्यक्ति से जेलर और प्रहरियों की मारपीट का वीडियो वायरल, जेल प्रशासन पर लगा आरोप
Sakti, Sakti | Oct 15, 2025 सक्ती। उप जेल सक्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जेलर और प्रहरियों पर मिलने आए एक व्यक्ति की पिटाई करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिचित से मिलने जेल पहुंचा था, लेकिन जेल कर्मचारियों ने मुलाकात से मना कर दिया।विरोध करने पर जेलर और कुछ प्रहरियों ने युवक को जेल परिसर में ही बेरहमी से पीट दिया।