तानसेन: ग्वालियर में श्रीराम मिष्ठान भंडार द्वारा अतिक्रमण, निगम अधिकारी बने मूकदर्शक
Tansen, Gwalior | Oct 18, 2025 ग्वालियर में श्रीराम मिष्ठान भंडार ने तंबू गाड़कर किया अतिक्रमण, निगम अधिकारी बने मूकदर्शक शहर के दाल बाजार इलाके में अतिक्रमण का नया मामला सामने आया है। यहां प्रसिद्ध श्रीराम मिष्ठान भंडार ने दुकान के बाहर तंबू गाड़कर फुटपाथ पर कब्जा जमा लिया है। इस अवैध अतिक्रमण से राहगीरों और ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।