सहसवान: सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गाँव में कक्षा 07 की किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया युवक
सहसवान क्षेत्र के एक गाँव 27-11-2025 को शाम 06 बजे गाँव का ही एक युवक किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया पीड़ित पिता का आरोप हैं कि युवक कि बहन नें उनकी बेटी को मोबाइल दिया हैं। उमकी पुत्री को आरोपी पक्ष कही लेजाकर बेच सकते हैं। एक पिता को अपनी पुत्री कि जान को खतरा हैं। शुक्रवार को पुलिस नें तहरीर के आधार पर 2:23 मिनट पर मुकदमा 03 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है।