कुक्षी: गुड़ा में जानलेवा हमले के मामले में न्यायालय कुक्षी ने 2 आरोपियों को 5-5 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई
Kukshi, Dhar | Oct 15, 2025 टांडा के ग्राम गुडा में वर्ष 2023 में, फरियादी गॉव में रमेश की दुकान पर आटा लेने गया था,तभी अचानक दोनो आरोपी आये और राजेन्द्र के साथ फालिये और पत्थरो से मारपिट करने लगे जिससे राजेन्द्र को सिर में, शरीर में गंभीर चौटे लगी मामले में न्यायालय कुक्षी में अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमति आरती शुक्ला पाण्डेय ने बुधवार को आरोपियों को 5-5 वर्ष का कारावास की सजा सुनाई है।