बेनीपट्टी: बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय में अनुश्रावण निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में बेनीपट्टी अनुमंडल अनुश्रावण निगरानी समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ सारंग पानी पांडेय ने किया। बैठक गैस की होमडिलवरी का मामला छाया रहा। वही राशन कार्ड बनाने में हो रही परेशानियों से भी अवगत कराया गया।