चित्तौड़गढ़: ट्रेन में चोरी करने वाला आरोपी भीलवाड़ा से गिरफ्तार, मोबाइल बरामद किया गया
चित्तौड़गढ़ की जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चोरी करने वाले एक आरोपी को भीलवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई जा रही है। जीआरपी थाना अधिकारी अनिल देवन ने बताया कि मामला 2 सितंबर का है, जब उदयपुर निवासी प्रिया जैन ने मामला दर्ज करवाया था।