दतिया नगर: सिनावल थाने में पूर्व सरपंच पर एफआईआर के विरोध में यादव समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
यादव समाज यदुवंशी संगठन ने सिनावल थाने में डंगराकुआँ के पूर्व सरपंच व एक अन्य व्यक्ति पर दर्ज एफआईआर के विरोध में मंगलवार दोपहर 01 बजे एसपी कार्यालय पर एसपी सूरज कुमार वर्मा को एक सौंपा ज्ञापन है। ज्ञापन में संगठन ने एसपी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि बुद्ध सिंह यादव पूर्व सरपंच एवं लकी यादव के नाम से FIR दर्ज हुई है।