सैदपुर: पत्रकार की गोली मारकर हत्या के बाद छोटे भाई पर हत्या की नीयत से की गई फायरिंग, ग्रामीणों ने 1 बदमाश को दबोचा
करंडा थानाक्षेत्र के तुलापट्टी स्थित ब्राम्हणपुरा निवासी पत्रकार व RSS स्वयंसेवक राजेश मिश्र की 8 वर्ष पूर्व गोली मारकर की गई हत्या और उन्हें बचाने आए उनके छोटे भाई अमितेश मिश्र की भी हत्या के प्रयास के बाद एक बार फिर से अमितेश पर 3 बदमाशों ने हत्या की नीयत से फायरिंग कर दी। हालांकि ग्रामीणों ने गोली चलाने वाले 3 बदमाशों में से 1 को दौड़ाकर दबोच लिया।