टिकारी: CUSB की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने दरियापुर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
Tikari, Gaya | Oct 11, 2025 स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत CUSB के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने दरियापुर गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शनिवार दोपहर 1 बजे किया। मेडिकल टीम ने दरियापुर के 300 ग्रामीणों का गहन चिकित्सीय जांच की। ग्रामीणों को मुफ्त में जरूरी दवाईयां और स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श दिया गया। कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया।