गुना जिले में शिक्षा विभाग के पर नवनियुक्त परिवीक्षा अवधि पूर्ण करने वाले शिक्षकों को एरियर और वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिला है। नवनियुक्त शिक्षक संगठन गुना इकाई ने 9 जनवरी शाम को जिला शिक्षा अधिकारी राजेश गोयल को चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। परिवीक्षा अवधि पूर्ण करने वाले नवनियुक्त शिक्षकों को उनके हक का भुगतान करने की मांग की है।