गावां प्रखंड अंतर्गत माल्डा भगत जी चौक पर शनिवार की दोपहर बारह बजे से पांच सूत्री मांगों को ले समाजसेवी मृत्युजंय पांडे समेत अन्य लोगों ने धरना पर बैठ गए। धरना की सूचना पर गावां सीओ अविनाश रंजन और इंस्पेक्टर रोहित कुमार भी धरना स्थल पहुंचें व उनकी समस्या को सुना।