सरदारपुर: सरदारपुर में वन विभाग ने जंगली तोतों की तस्करी करते अंतरराज्यीय गिरोह के 5 लोगों को पकड़ा
Sardarpur, Dhar | Oct 15, 2025 सरदारपुर में वन विभाग के अमले ने तोता तस्करी मामले में अंतरराज्यीय गिरोह को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। वन विभाग द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए टीम को भोपाल भेजा। जहां से दो तोते तस्कर अब्दुल सईद जहांगीराबाद एवं रसीद उर्फ सरवर पोपटलाल को वन विभाग भोपाल की मदद से गिरफ्तार किया गया।