आमला: रतेड़ाकला गांव में शासकीय भूमि पर खेती रोकने को लेकर जयस संगठन ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
Amla, Betul | Dec 17, 2025 आमला तहसील में 17 दिसम्बर कों 3 बजे करीब जयस संगठन ने रतेडाकला गांव में एक व्यक्ति के द्वारा शासकीय भूमि पर खेती कर रास्ता रोकर अतिक्रमण कर रखा हुआ हैं। लोगों कों आवागमन कों दिक्कतो का समाना करना पड़ रहा हैं।इसी समस्या कों देखते हुए तहसीलदार व आमला टीआई कों ज्ञापन सौपा हैं। स्थानीय प्रशासन से समस्या कों निराकरण करने की मांग की हैं।