बाजपुर: कनौरा में दीवार फांदकर घर में घुसे चोर, करीब ₹4,00,000 की नकदी व आभूषण की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
ग्राम कनौरा में दीवार फांदकर घर में घुसे चोरों ने डेढ़ लाख रुपये की नकदी एवं सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।घर के आंगन में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर नजर आ रहे हैं।फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।ग्राम कनौरा निवासी महमूद आलम के आवास के बराबर में बनी छत के रास्ते दो चोर पहुंच गए।और इसमें से एक चोर दीवार के सहारे लगी सीढी से घर में पहुंच गया