शिवपुरी जिले की सतनवाड़ा थाना पुलिस ने नाबालिक बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी 2026 को पीड़िता की ओर से सतनवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल विवेचना शुरू की और नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब किया।