अतर्रा: अतर्रा तहसील में मनाया गया तहसील दिवस, 10 मामलों में से पांच का मौके पर निस्तारण किया गया
Atarra, Banda | Nov 1, 2025 उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित समस्याओं के निस्तारण को लेकर तहसील दिवस के आयोजन पर अतर्रा तहसील में आज तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।10 मामले आए और पांच का मौके पर निस्तारण किया गया।